झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस - गोड्डा में आत्महत्या

गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के बेरमो आम बगीचा में एक युवक ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. सुबह-सुबह पेड़ से लटका शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में युवक की शिनाख्त बाजितपुर गांव के विकास कुमार के रूप में हुई.

youth commited suicide in godda
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 16, 2020, 11:00 AM IST

गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना के बाजितपुर बेरमो में युवक का शव पेड़ से लटका मिला. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वह सुबह ही घर से निकला था, कुछ लोग मौत की वजह आर्थिक तंगी तो कोई पारिवारिक विवाद बता रहा है.

गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के बेरमो आम बगीचा में एक युवक ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. सुबह-सुबह पेड़ से लटका शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में युवक की शिनाख्त बाजितपुर गांव के विकास कुमार के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक युवक सुबह ही घर से निकला था.

ये भी पढ़ें-विधायक इरफान अंसारी का बयान, कहा- प्रदेश अध्यक्ष करें विधायकों का नाम सार्वजनिक

इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं. हलांकि कुछ लोग घटना की वजह आर्थिक तंगी को मान रहे हैं. वहीं कई लोग इसे पारिवारिक विवाद से भी जोड़कर देख रहे हैं. इधर, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है और सभी बिदुओं पर तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details