गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना के बाजितपुर बेरमो में युवक का शव पेड़ से लटका मिला. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वह सुबह ही घर से निकला था, कुछ लोग मौत की वजह आर्थिक तंगी तो कोई पारिवारिक विवाद बता रहा है.
गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के बेरमो आम बगीचा में एक युवक ने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. सुबह-सुबह पेड़ से लटका शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में युवक की शिनाख्त बाजितपुर गांव के विकास कुमार के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक युवक सुबह ही घर से निकला था.