गोड्डा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़ा गांव में हत्या का मामले सामने आया है. जहां चंद रुपयों के लिए हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और छानबीन में जुट गई. फिलहाल, पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल घर के आंगन में बड़ा भाई ब्रजेश मांझी अपने पिता से कुछ पैसे की मांग कर रहा था. इसी को लेकर आपस में कहा-सुनी होने लगी. इसी क्रम में छोटा भाई हिमांशू मांझी मौके पर पहुंचा और पिता के साथ बड़े भाई को उलझता देख वो आक्रोशित हो गया. इसी बीच छोटे भाई हिमांशु ने बड़े भाई ब्रजेश के सर पर वार कर दिया और फिर खून बहने लगा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.