झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: चंद रुपयों के लिए छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - छोटे भाई ने पैसे के लिए अपने भाई की हत्या कर दी

गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़ा गांव में चंद रुपयों को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले गई.

Younger brother killed his elder brother for money in godda
शव

By

Published : Jul 5, 2020, 10:12 AM IST

गोड्डा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़ा गांव में हत्या का मामले सामने आया है. जहां चंद रुपयों के लिए हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और छानबीन में जुट गई. फिलहाल, पुलिस ने छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

दरअसल घर के आंगन में बड़ा भाई ब्रजेश मांझी अपने पिता से कुछ पैसे की मांग कर रहा था. इसी को लेकर आपस में कहा-सुनी होने लगी. इसी क्रम में छोटा भाई हिमांशू मांझी मौके पर पहुंचा और पिता के साथ बड़े भाई को उलझता देख वो आक्रोशित हो गया. इसी बीच छोटे भाई हिमांशु ने बड़े भाई ब्रजेश के सर पर वार कर दिया और फिर खून बहने लगा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी देखें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा 'बेदाग' रघुवर सरकार के कार्यकाल में आदिवासी जमीनों की हुई रजिस्ट्री

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और छानबीन में जुट गई. वहीं, आरोपी छोटे भाई हिमांशु मांझी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details