गोड्डा: जिला के बोआरीजोर थाना क्षेत्र में प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका को पीट-पीटकर मार डाला. दरअसल प्रेमी-प्रेमिका बाजार जा रही थे, इसी दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई और फिर उसे बुरी तरह पीट दिया, जिससे घर पर आने पर मौत हो गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमी ने प्रमिका को पीटा
जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के बडाचूरी गांव में एक घटना में प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को बुरी तरह पीट दिया. जहां घर लौटने पर उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रेमी सुलेमान मालतो अपनी प्रेमिका के साथ साप्ताहिक बाजार जा रहा था. इसी दौरान प्रेमी-प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई. इसके बाद आक्रोशित प्रेमी ने प्रेमिका को बुरी तरह पीट दिया, जिससे प्रेमिका बुरी तरह जख्मी हो गई.