गोड्डा: जिले के सभी घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी और तालाबों के घाट पर पहुंचे. आज सुबह से ही व्रती पकवान और सूप के साज सज्जा में लगे थे.
गोड्डा में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़ - गोड्डा में तालाबों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
गोड्डा में छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. छठ को लेकर हर तरफ उत्साह और भक्ती का माहौल दिखा.
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
छठ को लेकर हर तरफ उत्साह और भक्ती का माहौल दिखा, जहां श्रद्धालु छठ घाटों में पूरी आस्था के साथ पूजा-अर्चना करते दिखे. वहीं, चारों का माहौल भक्तिमय छठ गीतों से गुंजयमान होता दिखा. छोटे बच्चों में भी खूब उत्साह दिखा.