गोड्डा:गोड्डा केडीआरडीए स्थित सभागार में शनिवार को गुड गवर्नेंस वीक के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन (Workshop On Good Governance Week In Godda) किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डीसी जिशान कमर ने की. उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस वीक का आयोजन जिले में 25 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा. सुशासन सप्ताह के अंतर्गत वृहद स्तर पर गुड गवर्नेस प्रैक्टिस का प्रचार-प्रसार करते हुए नागरिकों को सरकार द्वारा प्रदत सेवाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया जा रहा है.
ये भी पढे़ं-इंटर डिस्ट्रिक्ट जोनल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता: फाइनल में हजारीबाग ने सिमडेगा को हराया, सुपर 6 में बनाई जगह
प्राप्त शिकायतों को सीपीग्राम पर निबंधित किया जाएगाः इस मौके पर डीसी जिशान कमर ने कहा कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में गुड गवर्नेस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शामिल लोगों से प्राप्त शिकायतों को सीपीग्राम पर निबंधित किया जाएगा.
पीजी पोर्टल पर शिकायतों का ऑनलाइन निष्पादन किया जाएगाः यह कार्यक्रम विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में चलाया जा रहा है.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं से अवगत होना और उनके द्वारा प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कराना है. जिले में जनशिकायत के माध्यम से पीजी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ऑनलाइन निष्पादन कराना है.
पदाधिकारियों को शिकायतों का त्वरित निष्पादन का निर्देशः इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित प्रखंडों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने अपने प्रखंडों में जनशिकायत से संबंधित मामलों का यथा शीघ्र निष्पादन करें. साथ ही लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक करें.
सभी कर्मचारी कार्य के प्रति तत्पर रहेंः वहीं इस मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने कहा कि गुड गवर्नेंस के अंतर्गत सभी कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति हमेशा तत्पर रहना चाहिए, ताकि लोगों की समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जा सके.