गोड्डा: जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन गांव में कुएं में मां-बेटे का शव बरामद किया गया. गांव के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाने को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोड्डा: कुएं में मिला मां-बेटे का शव, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - Godda News
गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र में एक कुएं से एक महिला और एक युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों ही शवों की शिनाख्त हो गई है. पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.
कुएं में मिला मां-बेटे का शव
महिला और युवक की पहचान सत्यनारायण मंडल की पत्नी माला देवी और बच्चे के रूप में हुई है. घटना के कारणों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं पता चली है. हालांकि ये बात कही जा रही है पति-पत्नी में विवाद हुआ था.
इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद गुस्से में महिला ने ये कदम अपने बच्चे के साथ उठाया. वहीं, कुछ लोग इसे हत्या से भी जोड़ रहे हैं. हालांकि पूरी कहानी से पर्दा पुलिसिया तफ्तीश के बाद ही उठेगा. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.