झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: भूत भगाने के नाम पर महिला ने की पति की हत्या, शैतान भागो, शैतान भागो कहकर दिया घटना को अंजाम - गोड्डा के नवडीहा में डंडे से पीट कर पति की हत्या

गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में महिला ने पति की पीटपीट कर जान ले ली. पति पिछले कुछ दिनों से बीमार था और अजीबो गरीब हरकत करता था.

गोड्डा: डंडे से पीट कर महिला ने की पति की हत्या
woman-murdred-her-husband-by-beating-with-stick-in-godda

By

Published : Jul 18, 2020, 4:49 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 6:27 AM IST

गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट थाना स्थित नवडीहा में एक महिला ने अपने पति की डंडे से पिट कर हत्या कर दी. उसने कहा कि उसका पति अजीबो गरीब हरकत करता था.

देखें पूरी खबर

मानसिक स्थिति थी खराब

गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव में एक महिला ने पति की पीटपीट कर जान ले ली. पति पिछले कुछ दिनों से बीमार था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. दरअसल, सुरजमनी सोरेन का पति फीलमोन बास्की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसे ठीक करने के लिए झाड़-फूक और इलाज दोनों चल रहा था. पत्नी सुरजमनी ने बताया कि उसका पति घर में अजीबो गरीब हरकत करता था.

ये भी पढ़ें-रांची: सीएम ने की डीएमएफटी फंड की समीक्षा, सिदो कान्हू के वंशजों ने की मुलाकात

पागलों जैसी हरकत करता था पति

सुरजमनी ने बताया कि उसका पति कभी उसके सिर का बाल काटकर मांगता था तो कभी आत्मा की मांग करता था. इससे वह तंग आ गई थी और पति की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. उसका कहना था कि उसका पति पागलों जैसी हरकत करता था. मृतक के बच्चों का कहना है कि उसकी मां ने शैतान भागो, शैतान भागो कहकर पिता को डंडे से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 6:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details