झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: वज्रपात से एक महिला की मौत, खेत मे काम कर रहे थे मजदूर - woman dies in gonda

गोड्डा जिले में शनिवार को खेत में काम करने के दौरान एक महिला वज्रपात की चपेट में आ गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया.

gonda news
गोड्डा में वज्रपात से एक महिला की मौत.

By

Published : Aug 1, 2020, 5:01 PM IST

गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के जगनकिता गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गया. वहीं खेत मे काम करने के दौरान यह घटना घटी है. बता दें कि जिले में लगातार वज्रपात से मौत हो रही है. पिछले एक माह में छह से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


वज्रपात से एक महिला की मौत
गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र के जगनकिता गांव में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई. वहीं, एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया. खेत में मजदूरी करने के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. जहां वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही महिला संजू देवी की मौत हो गई. वहीं एक बुजुर्ग खोखा सिंह बुरी तरह से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


इसे भी पढे़ं-गोड्डाः श्रमिक कृषकों को फूड प्रोसेसिंग के टिप्स, मिलेगी बेहतर कीमत


जिला प्रशासन की तरफ से बारिश के मद्देनजर लोगों से अपील की जा रही है, बावजूद ऐसी घटना लगातार हो रही है. वहीं ज्यादातर मौते खेत मे काम करने के वक्त हो रही है. अभी खेती गृहस्थी का मौसम भी है. वहीं, प्रशासनिक चेतवानी व सूचना इन गांव के लोगों तक नहीं पहुंच पाती है. इस कारण वे सतर्क नहीं हो पाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details