झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः कझियां नदी में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका - godda crime news

गोड्डा में नदी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. शव देखकर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस सभी बिंदुओं पर तहकीकात में जुट गई है.

Woman dead body found in river Kazhiya of Godda
महिला का शव बरामद

By

Published : Apr 30, 2021, 2:11 PM IST

गोड्डा: जिले के नगर थाना क्षेत्र बढोना कझियां नदी के पास एक महिला का शव बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक कृषि विज्ञान केंद्र के पास महिला का शव लोगों ने देखा फिर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. शव के बारे में अधिकृत रूप से किसी ने कुछ नहीं बताया है. कुछ लोग इसे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चकेश्वरी गांव की रहने वाली बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हजारीबागः पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत, शादी समारोह में जा रहा था परिवार

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. हालांकि पुलिस हत्या सहित सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है. फिलहाल जिले में महिला हत्या के कई वारदात सामने आए हैं. कुछ दिन पहले ही मोतिया ओपी में भी सुबह घर से निकली महिला की हत्या कर दी गयी थी. इसमें दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया था. बाद में सभी आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details