गोड्डाःदिपावली से पहले झारखंडवासियों को रेलवे बोर्ड की ओर से तोहफा मिला है. रेलवे बोर्ड ने गोड्डा-टाटानगर के बीच साप्ताहित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का उद्घाटन 22 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन से सोमवार और गोड्डा रेलवे स्टेशन से मंगलवार को खुलेगी.
यह भी पढ़ेंःगोड्डा से दिल्ली के लिए दौड़ेगी 'हमसफर एक्सप्रेस', गोड्डा रेल नेटवर्क से जुड़ा
रेल बोर्ड ने इस साप्ताहित ट्रेन की टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. रेलवे के अनुसार गोड्डा स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार को दिन के 12ः40 बजे खुलेगी और हंसडीहा, मंदारहिल, बारहट, भागलपुर, जमालपुर, किउल, झाझा, जसीडीह, चितरंजन, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए टाटानगर अगले दिन सुबह 6ः40 बजे पहुंचेगी.
वहीं, टाटानगर स्टेशन से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 1ः40 में खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 7ः20 बजे गोड्डा पहुंचेगी. नई ट्रेन को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है. हालांकि, गोड्डा के लोगो के लिए ट्रेन मिलना खुशी की बात है. लेकिन यह ट्रेन बिहार के ज्यादा इलाके का कवर करेगी. बता दें कि गोड्डा से दुमका और जसीडीह होते हुए 9 घंटे में पूरा हो सकता है, वह गोड्डा के लोगो को 18 घंटे में में करना पड़ेगा. इस स्थिति में लोग जसीडीह होते हुए टाटानगर जाना ज्यादा पसंद करेंगे.