गोड्डा:जिले के नगर परिषद क्षेत्र में रहनेवाले लोग इन दिनों जगह-जगह सड़कों पर हो रहे जलजमाव से परेशान हैं. इसी कड़ी में गंगटा मोहल्ले में नाराज महिलाओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इसके बाद महिलाओं ने कहा कि आनेवाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
गोड्डा: आंदोलन के मूड में गंगटा मुहल्ले की महिलाएं, जलजमाव की समस्या से परेशान - जलजमाव से परेशान
गोड्डा के नगर परिषद क्षेत्र गंगटा मोहल्ले में नाराज महिलाओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने समस्या का निदान न होने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी.
मोहल्ले में जमा पानी
दरअसल, इस इलाके में रह रहे लोगों ने पहले से घरों के गंदे पानी को सड़क पर बहने दिया. बाद में इसे लेकर कोई व्यवस्था नहीं की नतीजा घरों का गंदा पानी मोहल्ले में जहां-तहां जमा हो जा रहा है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.