गोड्डा: पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी पंचायत में दो जनप्रतिनिधियों के बीच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका अंत काफी दुखद रहा. प्रेम प्रसंग का अंत प्रेमी की मौत से हुआ. लाठीबाड़ी पंचायत के वार्ड 7 के सदस्य का प्रेम वार्ड 4 के सदस्य से चल रहा था. वार्ड सदस्य मनोज सोरेन का शव एक खेत में मिला और उसकी बाइक भी वहीं से मिली, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृतक के परिजनों ने उसकी प्रेमिका पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मनोज सोरेन की पत्नी ने बताया कि उनका प्रेम कई सालों से वार्ड चार की सदस्य बिटी मुर्मू से चल रहा था. बिटी मुर्मू के पति की मौत पहले ही हो चुकी है. परिजनों ने जानकारी दी कि मनोज को बीती रात बिटी ने फोन कर बुलाया था. जिसके बाद ही यह घटना हुई है. वहीं मनोज की मां ने बताया कि पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की गई है.