झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दोस्त को उसकी माशूका से मिलवाने आया युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर जंजीरों से जकड़ा - दोस्त को प्रेमिका से मिलवाने आया

गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र में एक युवक को ग्रामीणों ने जंजीरों से जकड़ दिया. युवक अपने दोस्त को प्रेमिका से मिलवाने आया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही लड़की का प्रेमी मौके से फरार हो गया है.

villagers-tied-chains-to-a-young-man-in-godda
माशूका से मिलवाने आया युवक

By

Published : Jan 21, 2021, 8:10 PM IST

गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को जंजीरों से जकड़ दिया गया. युवक अपने दोस्त को प्रेमिका से मिलवाने आया था. इसी बीच ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और जंजीर में बांध दिया.

युवक को जंजीरों से जकड़ा

इसे भी पढे़ं: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार की पीटकर हत्या, इलाके में हड़कंप

जानकारी के अनुसार जंजीर में जकड़ा युवक ने कहा कि वो साइड हीरो है, असली हीरो तो फरार हो गया है, वह अपने दोस्त को छोटे भाई के समान है, वह उसकी माशूका से मिलवाने आया था. इसके लिए उसने अपनी बाइक भी दी, क्योंकि उसके पास नही पैसा नहीं था. उसने बताया कि वह दोस्ती का फर्ज अदा कर रहा था. इधर गांव वाले युवक पर दवाब बनाकर लड़की के प्रेमी को वापस बुलाकर लड़की की शादी करवाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details