झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हंसडीहा-गोड्डा निर्माणाधीन रेल लाइन में कुरमन के ग्रामीणों ने रोका काम, छोटे पूल से लोगों को हो रही परेशानी - गोड्डा में हंसडीहा-गोड्डा निर्माणाधीन रेल लाइन

गोड्डा के हंसडीहा-गोड्डा के बीच बिछाए जा रहे रेल लाइन से आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर कुरमन समेत कई गांव के लोगों ने काम बंद करवा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक छोटा सा पुल बना दिया गया है, जिससे दर्जनों गांव के हजारों लोगों को आने जाने में परेशानी होगी.

villagers-stopped-work-of-hansdiha-godda-railway-line-in-godda
villagers-stopped-work-of-hansdiha-godda-railway-line-in-godda

By

Published : Nov 12, 2020, 11:34 AM IST

गोड्डा: रेल लाइन की शुरुआत नये साल में शुरू होने की बात कही जा रही है, लेकिन हंसडीहा-गोड्डा निर्माणाधीन रेल लाइन में आये दिन कोई न कोई अड़चन सामने आ रही है. इससे कार्य बाधित हो रहा है.

देखिए पूरी खबर

हंसडीहा-गोड्डा के बीच बिछाए जा रहे रेल लाइन से आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर कुरमन समेत कई गांव के लोगों ने काम बंद करवा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक छोटा सा पुल बना दिया गया है, जिससे दर्जनों गांव के हजारों लोगों को आने जाने में परेशानी होगी. कुरमन के पास पुल बना है, लेकिन वो छोटा है. ऐसे में एक अतिरिक्त पूल बनाया जाए, जिससे आसपास के गांव के लोगों को आनेजाने में परेशानी न हो. ग्रामीणों के विरोध के बीच स्थानीय विधायक प्रदीप यादव पहुंचे उन्होंने भी माना कि इस छोटे पुल से दर्जनों गांव के लोगों को समान लाने ले जाने में मुश्किलें आएंगी. इसके साथ ही बड़े वाहन को गुजरने में परेशानी होगी.

ये भी पढे़ं:कुल्लू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठगी मामले में झारखंड से तीन शातिर को दबोचा

विधायक प्रदीप यादव ने इसे लेकर रेल विभाग के वरीय पदाधिकारी से भी बात की और गोड्डा के उपायुक्त को भी ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराने की बात विधायक ने की. इधर, लोगों ने काम बंद करा दिया है. ऐसे में इस साल तक कार्य पूरी करने की बात खटाई में पड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details