झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नहीं माने हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन का विरोध कर रहे ग्रामीण, सांसद निशिकांत दुबे निराश लौटे

गोड्डा में कुरमन पुल बनने से पहले हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन बिछाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को निराश लौटना पड़ा. ग्रामीण पुल से पहले रेल लाइन न बिछाने देने पर अड़े थे.

Villagers protest against Hansdiha-Godda railway line
नहीं माने हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन का विरोध कर रहे ग्रामीण

By

Published : Nov 30, 2020, 10:33 PM IST

गोड्डा: कुरमन पुल बनने से पहले हंसडीहा-गोड्डा रेल लाइन बिछाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को निराश लौटना पड़ा. ग्रामीण पुल से पहले रेल लाइन न बिछाने देने पर अड़े थे. इसका पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने भी समर्थन किया था. इस पर सांसद ने विरोध करने वालों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति से प्रेरित होकर निर्माण रोक रहे हैं, ताकि दिसंबर-जनवरी तक गोड्डा से रेल न चल सके.

ये भी पढ़ें-गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे का तंज, कहा-ईमानदार जनप्रतिनिधि चुनें वर्ना भगवान भी नहीं कर सकेंगे भला

हंसडीहा से गोड्डा के बीच बिछाई जा रहे रेल लाइन के लिए कुरमन पुल का साइज बाधा बन गई है. ग्रामीण पुल बनने से पहले रेल लाइन बिछाने का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों को समझाने पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को निराशा हाथ लगी. इस पर विरोध करने वालों को उन्होंने आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा विरोध करने वाले राजनीति के शिकार हैं. मैंने पिछले लोक सभा चुनाव के दौरान कहा था कि पोड़ैयाहाट तक रेल आएगी. उस वक्त भी कुछ लोग 6 मीटर के पुल का विरोध तीर-धनुष लेकर करते थे. बाद में crpf की मदद से काम हुआ और रेल लाइन आई. इस बार भी हमने डेड लाइन तय कर रखी थी कि साल के अंत तक गोड्डा से रेल चलेगी, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, ताकि ये काम समय से पूरा न हो. उन्होंने कहा कि जो पुल बना है हो वो ठीक है और नये पुल की ग्रामीणों को जरूरत है तो वो भी बनेगा लेकिन उसमें लगभग साल भर का वक्त लग जाएगा. ऐसे में काम तत्काल रोका नहीं जाना चाहिए. सांसद ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया मगर वे लोग इसके लिए तैयार नही थे. विदित हो ग्रामीणों के मांग का समर्थन पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने भी किया था और विदित है विधायक व सांसद का आपस मे छत्तीस का आंकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details