झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Godda News: गोड्डा के मेहरमा प्रखंड में नाला निर्माण में गड़बड़ी का ग्रामीणों ने किया विरोध, जेई ने दोबारा बनाने का दिया आश्वासन - jharkhand news

गोड्डा के मेहरमा प्रखंड में नाला निर्माण में गड़बड़ी देखी जा रही है. खराब गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसको लेकर अभियंता ने इसे दोबारा बनाने का भरोसा दिया है.

मेहरमा प्रखंड में नाला निर्माण
मेहरमा प्रखंड में नाला निर्माण

By

Published : Apr 21, 2023, 2:25 PM IST

देखें वीडियो

गोड्डा:जिले के मेहरमा प्रखंड के मड़पा में नाला निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. खराब गुणवत्ता के नाला का निर्माण किया जा रहा है. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. मेहरमा प्रखंड के मड़पा में 13 लाख की लागत से नाले का निर्माण हो रहा है. जिसमें सतह का पांच इंच ढलाई होना है. लेकिन इसमें ढलाई नहीं किया गया. इसके अलावा इसमें ईंट भी घटिया किस्म का इस्तेमाल हो रहा है. इसे लेकर जब स्थानीय लोगों ने विरोध जताया तो विभागीय अभियंता ने इसे दुरुस्त करने की बात कही. लेकिन ये सवाल उठता है कि जब निर्माण कार्य प्रगति पर है तो भला उसकी फिर से मरम्मती कैसे संभव है.

यह भी पढ़ें:Godda Crime News: ललमटिया पुलिस पर निर्दोष व्यक्ति को बेरहमी से पीटने का लगा आरोप, पुलिस ने मामले दी सफाई, ये है पूरा मामला

इस बारे में विभागीय अधिकारी मानते हैं कि मापदंड के अनुरूप काम नहीं हो रहा है. लेकिन अगर ऐसा है फिर तो एक ही विकल्प बचता है कि पूरे नाले का निर्माण तोड़ कर फिर से कराया जाए. स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी इस घटिया निर्माण पर आपत्ति जताई है.

कहीं नहीं लगाया गया बोर्ड:ये यह निर्माण कार्य जिला परिषद द्वारा डीएमएफटी मद से कराया जा रहा है. लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी बोर्ड पर लिख कर शेयर नहीं किया गया है. निर्माण कार्य स्थल पर कहीं बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है. ऐसे में गड़बड़ी की संभावना और भी बढ़ जाती है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या निर्माण कार्य में आगे सुधार होता है या फिर हर सरकारी कार्यों की तरह गुणवत्ता को धता बता बस लीपापोती कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details