गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना के धनकुड़िया गांव मे लोगों ने गांव की बहू को उसके प्रेमी संग विवाह करा विदा कर दिया. बता दें कि महिला की एक बच्ची भी है. महिला का बिहार के भागलपुर जिले के अमन तांती से पिछले कुछ दिनों से टेलीफोनिक प्रेम चल रहा था.
गोड्डा: रॉन्ग नंबर से युवक-युवती में हुआ प्यार, ग्रामीणों ने कराई शादी
गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनकुड़िया गांव में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल की शादी करा दी. इन दोनों के बीच पिछले कई महीनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी.
प्रेमी युगल
ये भी देखें-लॉकडाउन के बाद कांग्रेस शुरू करेगी सदस्याता अभियान, 10 दिनों में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति
वहीं, महिला ने बताया कि एक गलत नंबर डायल करने से अमन से बात शुरू हुई थी. इस दौरान दोनों की घर से बाहर मुलाकात भी होती थी. ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई, जिसके बाद दोनों के अभिभावक को बुलाकर आपसी सहमति से मंदिर में विवाह कर दिया गया.