गोड्डा: जिले के मेहरमा डोय में नाबालिग जोड़े को एक साथ पकड़े जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद गांव वालों के समक्ष दोनों की शादी करा दी गई. दोनों ने शादी से खुशी जताई. हालांकि परिजन इससे नराज हैं. बताया जा रहा है इनके बीच पिछले साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
गोड्डा में नाबालिग जोड़ा पकड़ा गया, गांव वालों ने कराई शादी - Family is angry with this marriage
गोड्डा के मेहरमा डोय में नाबालिग प्रेमी युगल एक साथ पकड़े गए. इस पर गांव वालों ने दोनों की शादी दी. दोनों ने शादी के बाद खुशी का इजहार किया. हालांकि परिजन इस शादी से नराज हैं.
प्रेमालाप करते पकड़े गए नाबालिग
बताया जा रहा है कि जब ग्रामीणों ने दोनों को साथ देखा तो विवाद बढ़ता देख कुछ लोगों ने दोनों की शादी का प्रस्ताव रखा इस पर लड़का-लड़की दोनों राजी हो गए. हालांकि इनके परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे. बावजूद लड़के ने गांव वालों के समक्ष लड़की की मांग भरी और इस विवाह का साक्षी पूरा गांव बना.