गोड्डा: जिले में नगर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, जिसके बाद लोगों ने दोनों की पहले तो धुनाई की, फिर पंचायत लगाकर शादी करवा दी.
जानकारी के अनुसार, प्रेमी देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जिसकी भनक कुछ लोगों को लग गई, जिसके बाद ग्रामीण प्रेमी जोड़े को पकड़कर वार्ड सदस्य और ग्राम प्रधान के पास ले गए, जहां पूरे गांव के लोग एकत्रित हुए और दोनों की शादी करवाई गई.