गोड्डा: जिला में ECL राजमहल परियोजना ललमटिया में प्रबंधन का भू-विस्थापितों के साथ झूठे वादों और आश्वासन का खेल खेल रही है. जब उन्हें जरूरत होती है, तो गांव के भोले भाले लोगों की मांगों के साथ हर वादा कर लेती हैऔर फिर जमीन अधिग्रहण के बाद उन्हें ठेंगा दिखा दिया जाता है.
क्या है मामला
दरअसल, ECL राजमहल परियोजना प्रबंधन ने बड़ा भोडाई के गांव वालों से 2007-08 में जमीन अधिग्रहण कर बड़े-बड़े वादे किए गए. उनमें खासकर आदिवासी बाहुल्य इलाका और खेल प्रेमी होने के नाते इन लोगों ने खेल के मैदान की मांग रखी. तब प्रबंधन ने इसकी मंजूरी दे दी. इसके लिए गांव वालों के साथ खेल का मैदान, छोटे पार्क के अलावा देव स्थान बनना तय हुआ, लेकिन जैसे ही भूमि अधिग्रहण का काम पूरी हुआ, प्रबंधन ने रंग दिखाना शुरू कर दिया.