झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः मुआवजे की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों ने किया सड़क जाम, घंटों प्रभावित रहा यातायात - गोड्डा में सड़क जाम

गोड्डा में हुए सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद पीड़ित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंचे प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया जा सका.

victim family did road jam
पीड़ित परिजनों ने किया सड़क जाम

By

Published : Oct 15, 2020, 8:24 AM IST

गोड्डाःजिले के महगामा में हुए सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी. जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने गोड्डा-महगामा मार्ग को जाम कर दिया. मामले की सूचना पर पहुंचे प्रशासन के आश्वसन के बाद परिजनों ने जाम हटाया.

इसे भी पढ़ें-साहिबगंजः नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 4 गिरफ्तार, एक अब भी फरार

पीड़ित परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन गोड्डा से महगामा लौट रही थी. रास्ते में वैन का चक्का खुल जाने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में एक मजदूर मुन्ना पासवान की मौत हो गई और 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर सड़क जाम कर दिए. मजदूर मुन्ना पासवान के 5 बच्चे है और वह अपने घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. प्रशासन को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. समुचित मुआवजा और आवास के साथ रोजगार दिलाने के आश्वासन के बाद जाम हट सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details