झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Godda News: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नई शिक्षा नीति के गिनाए फायदे, कहा- नीति में 2047 के विकसित भारत का विजन - गोड्डा न्यूज

गोड्डा के निजी दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर राज्य सरकार विफल है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की नई शिक्षा नीति के फायदे गिनाए.

Union Minister Annapurna Devi
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

By

Published : May 5, 2023, 10:56 AM IST

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

गोड्डाः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में 2047 के विकसित भारत का विजन है. उन्होंने सभी बिंदुओं पर अपनी बेबाक राय रखी. साथ ही राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार को बिल्कुल नकारा बताया.

ये भी पढ़ेंः Godda FM Radio: पीएम नरेंद्र मोदी ने एफएम रेडियो की शुरुआत, गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे ने किया उद्घाटन

गोड्डा में एक निजी कार्यक्रम में पहुची केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मीडिया से बात करते हुए नई शिक्षा नीति की अच्छाई गिनाई. वहीं झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार को पूरी तरह से फेल कहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य का विकास छोड़ अपना और अपने कुनबे के विकास में जुटी है. इनके अधिकारी और प्रतिनिधि के घर छापे में भारी मात्रा में पैसे मिल रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के पास 60/40 नियोजन नीति का कोई जवाब नहीं है और बेरोजगारों पर लाठी बरसा रही है. उसे नई नीति बनाने से पहले गहन समीक्षा करनी चाहिए, आज लोग सड़क पर हैं.

इससे पूर्व अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि केंद्र की शिक्षा नीति में कई नए प्रवधान हैं, जिसके अनुसार स्कूली शिक्षा से वोकेशनल कोर्स होगा. जिसमे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कमाएंगे भी. वहीं कोई बच्चा अगर हुनरमंद होगा तो उसे पांचवीं से सीधे सातवीं में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई इंग्लिश के साथ हिन्दी माध्यम से भी होगी. वही डिग्री के पहले वर्ष में सर्टिफिकेट दूसरे में डिप्लोमा तीसरे में डिग्री मिलेगी. ऐसे ही कई नई शिक्षा नीति के फायदे उन्होंने गिनाए. उन्होंने बताया कि इसका मूल उद्देश्य मैकाले को रटने की प्रवृति समाप्त कर समझ विकसित करने को बढ़ावा देगा. इसे कस्तूरीरंगन समिति के रिपोर्ट के आधार पर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव बीजेपी जीत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details