गोड्डा: जिले के पथरगामा प्रखंड के तिलौन गांव में चाल धंसने से 2 महिला की मौत हो गई, जबकि 2 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लाने गयी गई थी.
चाल धंसने से 2 महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - गोड्डा न्यूज
गोड्डा तिलौन गांव में चाल धंसने से 2 महिला की मौत हो गई, जबकि 2 महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![चाल धंसने से 2 महिला की मौत, दो गंभीर रूप से घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3436300-thumbnail-3x2-maut.jpg)
गोड्डा के पथरगामा प्रखंड के तिलौन गांव की दर्जन भर महिलाएं घर लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी लाने गयी थी, जहां से गांव की महिलाएं अक्सर पहाड़ में सुरंग बनाकर सफेद मिट्टी निकलती है. महिलाएं सुरंग में जैसे ही घुसी, अचानक से चाल धंस गया. जिसमें दो महिला की अंदर ही दब कर मौत हो गयी. वहीं, बांकी को अंदर से बाहर निकाला गया. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक महिला की शिनाख्त गुडली देवी और टिका देवी के रूप में हुआ है. वहीं, घायलों में होपनाय मरांडी और अनिता मुर्मू शामिल है.