गोड्डा: जिले के रौतारा चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक सैलून में घुसकर विनय पासवान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सैलून संचालक को भी गोली लगी है, जिसे भागलपुर रेफर किया गया था पर उसने भी दम तोड़ दिया है.
दोनों की मौत
गोड्डा: जिले के रौतारा चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक सैलून में घुसकर विनय पासवान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सैलून संचालक को भी गोली लगी है, जिसे भागलपुर रेफर किया गया था पर उसने भी दम तोड़ दिया है.
दोनों की मौत
जानकारी के मुताबिक, शाम को सैलूम में बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए. उनमें से दो लोगों ने बाइक से उतर कर आसपास का मुआयना किया और बाद में विनय पर गोली चला दी. घटना के वक्त विनय सैलून पर ही बैठा था. घटना को अंजाम देने के बाद बम भी चलाए जाने की बात सामने आई है. गोलीबारी में सैलून के संचालक को भी पेट में गोली लगी है. जिसे डॉक्टरों ने निकाल लिया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस की किसान ऋण माफी योजना, आंखों में धूल झोंकने जैसा: बीजेपी
छापेमारी जारी
एसपी वाईएस रमेश ने घटनास्थल का जायजा लिया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी ने कहा कि जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.