झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार बाइक, 2 युवकों की मौत - गोड्डा रेलवे स्टेशन

गोड्डा के ललमटिया थाना के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक महिला की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. इस दौरान बाइक चालक ने अचानक बाइक से नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हुआ.

युवक के शव

By

Published : Apr 13, 2019, 7:05 AM IST

गोड्डा: ललमटिया थाना के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज महगामा अस्पताल में चल रहा है.

मौके पर मौत

जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर एक महिला समेत तीन लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे. इसी दौरान बाइक पेड़ से टकरा गई. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की तीनों काफी दूर जा गिरे. मौके पर लोगों ने घायल को महगामा अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें-प्रेमी ने रची प्रेमिका की हत्या की साजिश, GF को प्रेग्नेंट कर चाह रहा था छुटकारा

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान गोबरा गांव निवासी स्वर्ण हांसदा और रूपेश टुड्डू के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details