झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में ट्रेन से कटकर दो की मौत, शवों की हुई शिनाख्त - लाइफ लाइन एक्सप्रेस

गोड्डा में ट्रेन से कटकर दो की मौत हो गयी. पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. उनकी शिनाख्त पुरानी बाजार के महेंद्र साह और कैलाश साह के रूप में हुई है.

two-people-died-after-hit-by-train-in-godda
गोड्डा

By

Published : Feb 26, 2022, 10:04 PM IST

गोड्डाः पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन के पास यात्री ट्रेन से कटकर दो की मौत हो गयी है. दोनों ही वृद्ध व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है. जिनकी शिनाख्त पुरानी बाजार के महेंद्र साह और कैलाश साह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों व्यक्ति खड़ी लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में चश्मा लेने जा रहे थे. तभी गोड्डा के पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन के पास भागलपुर गोड्डा सवारी रेलगाड़ी की चपेट में आने से दो व्यक्ति की कटकर मौत हो गयी. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एएसआई सुदिल टोप्पो के नेतृत्व में शव को कब्जे में लिया है. घटना के बाद काफी देर स्टेशन के पास अफरातफरी मची रही. यहां बता दें कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस में लोगों की मुफ्त जांच और इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details