गोड्डा:जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के बढ़हरा गांव में गुरुवार को जमीन विवाद के चलते दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक पक्ष के 4 और दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
गोड्डाः जमीन विवाद के चलते दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, 7 लोग घायल - land dispute in godda
गोड्डा में जमीन विवाद के चलते दो गुट आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग घर से लाठी-डंडे लेकर आ गए और एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. मारपीट में 7 लोग घायल हैं जिसमें कुछ की हालत गंभीर है.
गोड्डा में जमीन विवाद में दो गुट भिड़े
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक दीवार के चलते दो गुटे आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुट अपने घर से लाठी-डंडे लेकर आ गए और एक दूसरे पर हमला कर दिया. घायल वकील यादव ने बताया कि जब दूसरे पक्ष के लोगों ने दीवार खड़ी की थी तब उनके जमीन का भी थोड़ा हिस्सा ले लिया. जब नपाई हुई तब इसका पता चला. इसके बाद उन्होंने दीवार तोड़ने को कहा. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने विवाद शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.