झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bomb Attack in Godda: सड़क किनारे फटा बम, बाल-बाल बचा शख्स - Bomb Attack in Godda

गोड्डा में बमबाजी (bombing in Godda) को लेकर दो अपराधी गिरफ्तार किए (Two criminals arrested) गए हैं. नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर में जान मारने की नीयत से अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति पर बम से हमला किया गया. लेकिन सड़क किनारे बम फटने से वो व्यक्ति बच गया जबकि इस घटना में कोई हताहत भी नहीं हुआ.

Two criminals arrested for bombing in Godda
गोड्डा

By

Published : Jul 17, 2022, 7:55 AM IST

Updated : Jul 17, 2022, 8:09 AM IST

गोड्डाः जिला में बमबाजी की घटना सामने आई है. नगर थाना का अमरपुर इलाका उस वक्त थर्रा उठा जब बीच सड़क एक व्यक्ति पर बम से हमला किया गया. किस्मत अच्छी रही कि बम उसे लगा नहीं और सड़क किनारे बम फट गया. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए लेकिन छापेमारी कर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर (criminals arrested for bombing) लिया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में पंचायत सदस्य प्रत्याशी के घर बम से हमला, बाल बाल बचा परिवार

नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर में बमबाजी की घटना (Bomb Attack in Godda) को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार की रात एक व्यक्ति चेतन साह को जान से मारने के नीयत से उनपर बम से हमला किया गया. लेकिन इस घटना में वो बाल-बाल बच गए. शहर में हुई बमबाजी की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में पिंकू यादव और सुमन मिर्धा शामिल है. दोनों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. इनके लोगों के ऊपर अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.

मीडिया को संबोधित करते हुए जिला एसपी नाथूसिंह मीणा ने बताया कि जिस बम का इस्तेमाल किया गया था वो सुतली बम था, जिसके अवशेष मौके से बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही बताया कि बम से हमला जान मारने की नीयत से किया गया था, लेकिन बम सड़क के किनारे फट गया. इस वजह से जिसपर हमला किया गया था वो और किसी के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. शिकंजे में लिए दोनों से पूछताछ के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2022, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details