गोड्डा:हरना नदी में डूबने ने दो बच्चों की मौत हो गई. एनडीआरएफ की मदद से बच्चों का शव बाहर निकाला गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:ये तस्वीर बदलनी चाहिए...धनबाद में मैनेजमेंट न होने से लगा प्लास्टिक कचरे का अंबार, लोगों का जीना मुहाल
नहाने के दौरान डूबे दोनों बच्चे
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चा नदी में नहाने चला गया. थोड़ी देर बाद दूसरा बच्चा भी नदी में नहाने लगा. इसी दौरान दोनों नदी की तेज धार में बह गए. जब काफी देर तक दोनों बच्चे अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तब परिजनों ने तलाश शुरू की. स्थानीय लोगों की मदद से शुक्रवार देर रात एक बच्चे का शव बरामद किया गया.
लोगों को लगा कि दूसरा बच्चा शायद बच गया है. काफी देर तक दूसरे बच्चे की तलाश की गई. जब बच्चा नहीं मिला तब आशंका हुई कि शायद वह भी डूब गया है. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. एक बच्चे की उम्र 8 साल जबकि दूसरे बच्चे की उम्र 3 साल थी.
प्रशासन की अपील-बच्चों का रखें ख्याल
गांव में दो बच्चों की मौत के बाद मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों पर ध्यान दें. किसी भी हाल में तेज बहाव के संपर्क में आने से बचें.