गोड्डाः जिले में रफ्तार ने एक बार फिर से कहर बरपाया है, जिसमें दो लोगों की जान चली गई. हादसा ललमटिया थाना क्षेत्र में हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पिछले एक सप्ताह में गोड्डा में सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो चुकी है.
महगामा-ललमटिया मार्ग पर हादसाः बता दें कि हादसा गोड्डा के ललमटिया थाना क्षेत्र में हुआ है. सड़क दुर्घटना दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों की ही पहचान मेहरमा के दिग्घी गांव के निवासी के रूप में हुई है. इधर घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. यह घटना गोड्डा के महगामा-ललमटिया मार्ग पर तेलगामा के पास घटी है.
एक सप्ताह में छह की मौतः बता दें कि गोड्डा में पिछले एक हफ्ते से लगातार रफ्तार के कहर से लोगों की जान जा रही है. पिछले एक सप्ताह में अब तक कुल चार दुर्घटना घट चुकी है. इसी हफ्ते पहली घटना ललमटिया में घटी, जहां गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि 5 लोग घायल हुए थे. वहीं दूसरी घटना गोड्डा समाहरणालय के पास घटी थी, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की बोलेरो की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वहीं तीसरा हादसा मोतिया में हुआउ था. इस हादसे में बोलेरो और बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गयी और आज फिर ललमटिया में दो युवक रफ्तार के कहर की वजह से जान खो बैठे.