झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निशिकांत दुबे की चुनावी जनसभा में घूसा था हथियार लेकर, एक के बाद दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

निशिकांत दुबे के जनसंपर्क अभियान के दौरान हथियार मामले में दूसरा अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आया. बताया जा रहा कि ये अपराधी जनसभा को भंग करने के इरादे से हथियार के साथ घूस आया था.

एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल

By

Published : Apr 28, 2019, 9:21 PM IST

गोड्डा: गोड्डा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के जनसंपर्क अभियान के दौरान कुछ अज्ञात अपराधी हथियार लेकर घुस आए थे. जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

शैलेन्द्र वर्णवाल, एसपी

निशिकांत दुबे के जनसंपर्क अभियान के दौरान हथियार मामले में दूसरा अपराधी को भी पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार आरोपी मो. अनीश की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
बताया जा रहा है कि अपराधी मो. कासिम बिहार धोरैया थाना का रहने वाले था. अपराधी के पास से सात कारतूस, एक बंदूक जब्त किया गया है. वहीं मौके पर से एक देसी कट्टा और बाइक बरामद किया गया.

मामले में एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने कहा कि गिरफ्तार युवक का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. गिरफ्तार अपराधी भीड़ में फायरिंग कर भगदड़ की मनसा से आया था. जिससे कोई भी घटना घट सकती थी. साथ ही बताया कि पूर्व में भी ऐसे भीड़ को भड़काने का काम किया था. वहीं इसके पीछे कुछ लोग और हैं जिसकी भूमिका पर पुलिस छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details