झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर - रौतारा में डबल हत्याकांड

गोड्डा के रौतारा में कुछ दिनों पहले तीन अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने आरोपी सोमेश सिंह को गोड्डा और बजरंगी सिंह को बांका जिले के शंभूगंज थाना के गुलनी कुसाहा गांव से गिरफ्तार किया है.

two-accused-involved-in-double-murder-arrested-in-godda
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Oct 2, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Oct 2, 2020, 9:44 PM IST

गोड्डा: जिले के रौतारा में डबल हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल किए बाइक को भी बरामद कर लिया है. इस मामले में तीन मुख्य आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है. सभी बिहार के बांका जिले में शंभूगंज थाना क्षेत्र के एक घर में छुपे हुए थे, छापेमारी करने गई पुलिस को चकमा देकर सभी आरोपी फरार हो गया.

देखें पूरी खबर


गोड्डा में कझिया नदी के पास सैलून में घुसकर बाइक सवार तीन अपराधियों ने विनय पासवान और सैलून संचालक निरंजन ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना में नामजद तीन आरोपियों में कृष्णा सिंह, गुड्डू सिंह और अभिषेक सिंह शामिल है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस के अनुसार इसमें कई और नाम भी हैं, जिसमें कृष्णा सिंह के पिता सोमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है, दूसरा बजरंगी सिंह अभिषेक सिंह का सहयोगी बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी सोमेश सिंह को गोड्डा, बजरंगी सिंह को बांका जिले के शंभूगंज थाना के गुलनी कुसाहा गांव से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं;- गोड्डाः अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, SDPO बाल-बाल बचे

गोड्डा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों मुख्य आरोपी बांका जिले के शंभूगंज के गुलनी कुसाहा के एक घर में छिपे हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली एसडीपीओ अरविंद सिंह को गले से छुती हुई निकल गई और उन्हें मामूली जख्म भी हुआ. वहीं मौके से तीनों मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया, जबकि पुलिस ने एक सहयोगी बजरंगी यादव को मौके से गिरप्तार कर लिया. इस पूरे घटना क्रम से ये बात साफ हो गई है कि हत्याकांड में शूटर बिहार के बांका से लाया गया था और सब कुछ पहले से नियोजित था. वहीं घटना की मूल वजह कृष्णा सिंह और गुड्डू सिंह की विनय पासवान से आपसी रंजिश बताई जा रही है.

Last Updated : Oct 2, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details