गोड्डा: देश में चुनाव के माहौल में चौकीदार हर तरफ सम्मान का पर्याय बन चुका है. वहीं बुधवार को जिला थाना क्षेत्र के चौकीदार के बेटे ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसकी शिकायत के बाद भी मामले को किसी तरह रफा-दफा किया जा रहा है, तो वहीं विपक्ष का स्लोगन चौकीदार चोर है का हर तरफ शोर है.
चौकीदार के बेटे ने की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश, SDPO से लगाई न्याय की गुहार - chokidar chor
जिले के थाना क्षेत्र के चौकीदार के बेटे ने गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. शिकायत थाने में की गई तो मामले को किसी तरह बंद किया जा रहा. जिसके बाद पीड़िता ने एसडीपीओ से न्यााय की गुहार लगाई है.
![चौकीदार के बेटे ने की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश, SDPO से लगाई न्याय की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2893530-thumbnail-3x2-duskram.jpg)
दरअसल, गोड्डा में एक नाबालिग लड़की के शौचालय जाने के दौरान चौकीदार के बेटे ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. लड़की से बत्तमीजी के दौरान नाबालिग के शोर करने पर एक युवक मौके पर पहुंचा और लड़की को उसके चंगुल से बचा लिया. वहीं, आरोपी मौका देख फरार हो गया.
इस मामले को लेकर थाने में शिकायत की गई. लेकिन आरोपी का पिता थाने का चौकिदार होने के कारण कार्रवाई में ढील दे दी गई. साथ ही मामला रफा-दफा करने का प्रयास शुरु हुआ. लड़की के परिजनों को प्रलोभन के साथ धमकी भी दी जाने लगी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मुख्यालय आकर एसडीपीओ एसके पांडेय से न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने समुचित करवाई का आश्वासन दिया और कहा दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.