झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विस्फोटक से लदा ट्रक बरामद, 5,800 किलो जिलेटिन और डेटोनेटर जब्त - गोड्डा में विस्फोटक से लदे 2 ट्रक बरामद

गोड्डा पुलिस ने भारी मात्रा में ले जाए जा रहे विस्फोटक से लदा ट्रक को जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाइएस रमेश को मिली गुप्त सूचना के आधार पर महागामा थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान 5,800 किलोग्राम जिलेटिन विस्फोटक लोडेड ट्रक को जब्त किया गया.

explosives seized
विस्फोटक बरामद

By

Published : Jul 14, 2020, 6:09 PM IST

गोड्डा: जिले के महगामा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें 5800 किग्रा विस्फोटक से लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. विस्फोटकों में जिलेटिन और डेटोनेटर शामिल है, जो छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बने हुए हैं.

देखें पूरी खबर

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां से आ रहा था और कहां ले जाया जा रहा था इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं इसके पीछे कौन है, इस बिंदु पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गोड्डा में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक का मिलना एक बड़ी उपलब्धि है. साथ ही इसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन उसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें-रांची: कांके डैम के पास रहने वाले लोगों ने किया मौन प्रदर्शन, आशियाना टूटने का सता रहा डर

विदित हो गोड्डा जिला के अलावा पड़ोसी जिला साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका में बड़े पैमाने पर क्रशर और कोयला उत्खनन का अवैध कारोबार चलता है. ऐसे में इस कारोबार से जुड़े लोग विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं और ये लोग विस्फोटक की तस्करी भी करते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details