गोड्डाः जिले के मेहरमा प्रखंड के बीरनगर गांव में अचानक आग लग जाने से तीन घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. जलकर खाक हुए सभी घर आदिवासियों के थे. इस घटना से ये आदिवासी परिवार बेघर हो गए है.
गोड्डा के मेहरमा गांव में अचानक लगी आग, 3 आदिवासी परिवार हुए बेघर - गोड्डा न्यूज
गोड्डा के मेहरमा गांव में तीन घर जलकर खाक हो गया. सभी पीड़ित परिवार आदिवासी थे. अग्निशमन वाहन के पहुंचने से पहले फूस के बने घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटना में इजाफा हुआ है.
आदिवासियों के घरों में लगी आग
बता दें कि इस गांव में ज्यादातर घर आज भी फुस के बने है. इस कारण आग काफी तेजी से फैली और देखते ही देखते आग घर जलकर राख हो गए. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. अग्निशमन वाहन के आने में काफी समय लग गया. इस दौरान घर पूरी तरह जलकर खाक हो गयी.
गौरतलब है की इस घटना में गरीब परिवारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. गर्मी के दिनों में आग लगने की घटना में इजाफा हुआ है. पिछले दो महीने में दर्जन भर आग लगने की घटना हो चुकी है.