गोड्डा: जिले के पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किए गए हैं. जिसके तहत सात सर्किल में नए इंस्पेक्टर की एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल ने पदस्थापन का आदेश जारी किया है. इसके अलावा मेहरमा थान प्रभारी भी बदले गए हैं.
- जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना में पुलिस निरीक्षक कमलेश्वरी पांडेय को थाना प्रभारी बनाया गया है.
- गोड्डा सदर में कमलेश प्रसाद देंगे ड्यूटी
- पथरगामा सर्किल में रमाकांत तिवारी
- पोड़ैयाहाट सर्किल में बिनोद सिंह
- बोआरीजोर सर्किल में तरुण कुमार
- मेहरमा सर्किल में शिवशंकर तिवारी
- मेहरमा थाना के नए प्रभारी ललित नारायण पांडेय होंगे