झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कनाडा का नागरिक क्यों करता है BJP का प्रचार, पीएम मोदी पर भी उठते हैं सवाल: TMC - गोड्डा न्यूज

गोड्डा में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष किसनपुत्र नीरज भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने वाले हमे सलाह न दे.

टीएमसी प्रवक्ता किसनपुत्र नीरज

By

Published : May 4, 2019, 7:47 AM IST

गोड्डा: लोकसभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है. तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता नीरज ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग न बने. सिने अभिनेता अक्षय कुमार की नागरिकता पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रचार करने वाले अक्षय कुमार कनाडा की नागरिकता रखते है. ऐसे में TMC उम्मीदवार के प्रचार में भारत आए बांग्लादेशी फिल्म अभिनेता के मसले पर बीजेपी उन्हें नसीहत ना दें.

टीएमसी प्रवक्ता किसनपुत्र नीरज का बयान

उन्होंने कहा कि पहले भाजपा बताए कि कनाडा की नागरिकता लिए व्यक्ति भाजपा के साथ प्रचार क्यों करता है. टीएमसी नेता ने पीएम मोदी पर भी सवाल करते हुए कहा कि पाकिस्तान जाकर बिरयानी खाने वाले को ऐसा कहने का कोई अधिकार नहीं है. तृणमूल कांग्रेस ने कभी किसी बांग्लादेशी अभिनेता को नहीं बुलाया है. अगर उनके पास साक्ष्य है तो दिखाए. उन्होंने कहा कि भाजपा भी TMC की ही तरह एक राष्ट्रीय पार्टी है और वे राजनीतिक दल की तरह आचरण करें. चुनाव आयोग का काम ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details