झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: पोड़ैयाहाट में घुमंतू को मिला प्रधानमंत्री आवास, तीन लोग बेच कर हुए लापता - Prime Minister Housing Scheme

गोड्डा के पोड़ैयाहाट प्रखंड के बांझी गांव में प्लास्टिक का तंबू गाड़ के चार परिवार रह रहे थे. जहां चारों को पीएम आवास दिया गया. जिसके बाद तीन परिवार आवास बेच कर लापता हो गए, जिसके बाद उपायुक्त ने इसकी जांच का आदेश दिया है.

Three people missing after selling PM residence in Godda
महिला

By

Published : Jan 31, 2020, 12:51 PM IST

गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट के सरबिंदा बांझी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार परिवार को घर दिया गया जो पिछले कई साल से खानाबदोश की तरह प्लास्टिक की झोपड़ी में रहते थे, जो मूल रूप से खुद को सपेरा बताते हैं. हालांकि, उन्होंने किसी तरह जमीन खरीद लिया घर के लिए सरकार से पैसे ले लिए.

देखें पूरी खबर

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि भूमिहीन व्यक्ति को कैसे आवास की राशि मिल गई और इन्होंने आवास का निर्माण भी कर लिया. यही नहीं इनमें से तीन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले घर को बेच कर चले भी गए. बता दें कि जिन लोगों की आवास की स्वीकृति हुई थी उनका नाम पियरुल अंसारी, कॉलोनी बीबी, झूली बीबी और कारी बीबी है.

ये भी देखें-बजट को लेकर मजदूरों को उम्मीदें, कहा- महंगाई पर अंकुश लगाई जाए

वहीं, मुखिया ने कहा की यह काफी दिनों से प्लास्टिक के तंबू में रह रहे थे और इसको आवास देने का विरोध भी किया गया था. इनका नाम लाभुक सूची में भी था और इनके पास आधार कार्ड भी है. ऐसे में कई तरह के सवाल उठ रहा है. इस पूरे मामले पर जिले के उपायुक्त किरण कुमारी पासी कहती है मामला गंभीर है जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details