झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, आत्महत्या की आशंका - गोड्डा पुलिस

गोड्डा जिले के महगामा थाना के समृ गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. हालांकि ये आत्महत्या है या हत्या इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस भी इसे प्रथम दृष्टया में आत्महत्या मान रही है. बताया जा रहा है कि महिला ने कीटनाशक पीकर मौत को गले लगा लिया.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By

Published : Feb 17, 2019, 11:59 AM IST

गोड्डा: जिले के महगामा थाना के समृ गांव में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. मरने वालों में अंजुम आर उम्र 27 वर्ष के अलावा एक छह साल की बेटी और दूसरा 10 महीने का बेटा शामिल है.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

तीनों की मौत

पति के अनुसार, वह घर पर नहीं था, जब वो घर पहुंचा तो पत्नी को मृत पड़ा पाया. वहीं बच्चे ने खेत पर दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला ने पहले बच्चों को कीटनाशक पिलाया और फिर खुद भी पी ली. जिससे तीनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-गुमला में अलग-अलग सड़क हादसे में 5 की मौत, 9 घायल

जांच के बाद ही खुलासा

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस भी इसे प्रथम दृष्टया में आत्महत्या मान रही है. महगामा थाना प्रभारी का भी कहना है कि जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details