गोड्डा: जिले में रफ्तार के कहर ने तीन अलग-अलग घटनाओं में दो बाइकसवार की जान ले ली. वहीं पांच लोग बूरी तरह से जख्मी हो गए. गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयानगर के तेज रफ्तार ओवरलोडेड हाइवा ने एक बाइक सवार युवक को रौंद डाला. जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों की माने तो ये बिहार के सीमावर्ती इलाका है जहां अवैध उत्खनन वाले बालू और छरी आदि के बड़ी संख्या में ट्रक तेज रफ्तार से गुजरते हैं. इस कारण दुर्घटना में लोगों की जान जाते रहती है. आक्रोशित लोगों ने सड़क भी जाम किया. बाद में पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद इसे हटाया गया.