झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, पांच घायल

गोड्डा जिले में हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की जान चली गई है. वहीं पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इसे लेकर उग्र ग्रामीणों ने महगामा-एकचारी मार्ग को जाम भी किया.

road accident in Godda
गोड्डा में सड़क हादसा

By

Published : Jun 7, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 3:06 PM IST

गोड्डा: जिले में रफ्तार के कहर ने तीन अलग-अलग घटनाओं में दो बाइकसवार की जान ले ली. वहीं पांच लोग बूरी तरह से जख्मी हो गए. गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयानगर के तेज रफ्तार ओवरलोडेड हाइवा ने एक बाइक सवार युवक को रौंद डाला. जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों की माने तो ये बिहार के सीमावर्ती इलाका है जहां अवैध उत्खनन वाले बालू और छरी आदि के बड़ी संख्या में ट्रक तेज रफ्तार से गुजरते हैं. इस कारण दुर्घटना में लोगों की जान जाते रहती है. आक्रोशित लोगों ने सड़क भी जाम किया. बाद में पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद इसे हटाया गया.

ये भी पढ़ें-दुर्गा प्रसाद ने अपनी कला से घर को दिया ऐसा रूप, दूर-दराज से दीदार करने पहुंचने लगे लोग

दूसरी घटना देवडाढ थाना क्षेत्र के अगियामोड के समीप घटी जहां दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हुई. जिसमें एक बाइक सवार केरोबिन किस्कु की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन लोग घायल हो गए. तीसरी घटना पोड़ैयाहाट की है जिसमे आम से लदी ट्रक और बालू से लदे ट्रक के बीच भिड़ंत हो गयी. जिसमे आम से लदे ट्रक का ड्राइवर और खलासी बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details