झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के मोतिया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई, पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को दबोचा

गोड्डा में अपराधी डाल-डाल तो पुलिस पात-पात चल रही है. पुलिस लगातार अपराधियों पर अपना शिकंजा कससे जा रही है. इसी क्रम में गोड्डा पुलिस ने मोतिया इलाके से तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर (Criminals Arrested With Illegal Weapons In Godda) लिया है. पुलिस के अनुसार तीनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे.

Criminals Arrested With Illegal Weapons In Godda
Criminals In Police Custody And SP Giving Information

By

Published : Jan 10, 2023, 8:35 PM IST

गोड्डा: गोड्डा के मोतिया ओपी इलाके से मंगलवार को पिस्टल के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Criminals Arrested With Illegal Weapons In Godda) है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों अपराधी किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. गोड्डा की मोतिया ओपी पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है. पुलिस को इस बात कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाइक निकले हैं, जिसकी छवि संदिग्ध है. जानकारी मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए. पुलिस ने जाल बिछा कर बाइक सवार अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली. तलाशी के क्रम में अपराधियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

ये भी पढे़ं-गोड्डा पुलिस ने दो लूटकांडों का किया खुलासा, 9 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछः गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उन लोगों ने कुछ लोगों से छीनतई की घटना को अंजाम दिया है और इसी मनसा से वह जा भी रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में दीपक मंडल और रूपेश कुमार मोतिया ओपी का रहने वाला है. वहीं विनोद राउत पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ कर (Criminals Arrested With Illegal Weapons In Godda)रही है.

तीन दिनों में धराये 12 सड़क लुटेरेः गौरतलब हो कि गोड्डा में इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. पिछले दिनों गोड्डा पुलिस ने 12 सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया था. पिछले तीन दिनों में गोड्डा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से लुटेरों की गिरफ्तारी हुई थी. जिनमें मेहरमा थाना क्षेत्र से चार, सुंदरपहाड़ी से पांच और मोतिया ओपी से तीन सड़क लुटेरे दबोचे गए थे.

जारी रहेगा पुलिस का अभियानः इस संबंध में गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस (Crack Down On Criminals)रही है. अभी हाल में ही पुलिस के हत्थे लुटेरे चढ़े हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि कोई भी अगर संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो सीधे स्थानीय पुलिस को सूचना दें. पुलिस निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details