गोड्डा:जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने रविवार देर रात को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 4 देसी कट्टा और एक राइफल समेत 15 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरपहाड़ी थाना में लूट की योजना बना रहे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. गोड्डा एसपी शैलेन्द्र बर्णवाल ने बाताया कि बोड़वा स्थित पाकुड़-गोड्डा मुख्य मार्ग पर कुछ अपराधी बांस के झाड़ियों में छिप कर सड़क लूट की योजना पर बना रहे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कर्रवाई की और मौके से 2 अपराधियों को दबोच लिया. वहीं, तीसरा अपराधी भागने में सफल रहा. लेकिन गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर एक अन्य हथियार सप्लायर को पथरगामा से गिरफ्तार किया गया.