झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, बैटरी चोरी कर कोलकाता में करता था सप्लाई - गोड्डा में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी

गोड्डा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में लगातार बैटरी चोरी की घटना हो रही थी. पुलिस चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह के मास्टर माइंड समेत दो लोगों को गिरफ्तार किर लिया है.

three battery thieves arrested in Godda
गोड्डा में बैटरी चोर गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2020, 9:16 AM IST

गोड्डा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नॉनबट्टा गांव में पिछले दिनों मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की वारदात हुई थी. जिसमें कुल 64 बैटरी गायब हुई थी. इस वारदात से जुड़े तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

गोड्डा में हाल के दिनों में बैटरी चोरी के आधे दर्जन से अधिक वारदात हुए हैं. इसे लेकर अलग अलग थानों में मामला दर्ज कराया गया है. सबसे बड़ा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नॉनबट्टा गांव का है, जहां से चोरों ने 74 बैटरी चोरी कर ली थी.

इसे भी पढे़ं:-गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह की कोयला कारोबारियों को खुलेआम धमकी, कार्बाइन के साथ धमकी का वीडियो वायरल

पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड पप्पू अंसारी को पथरगामा से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके सहयोगी शरीफ और शकरुद्दीन अंसारी को महगामा से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है. जानकारी के अनुसार ये लोग चोरी की बाइक भी कोलकाता में बेचते थे. बैटरी चोरी में इस्तेमाल किए जानेवाले बोलेरो को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details