गोड्डा: जिले के एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी के साथ ही गोड्डा जिला फिर से ग्रीन जोन हो गया है. जिले का एकमात्र मरीज जो पोड़ैयाहाट का, उसे जिले में बनाए गए कोविड 19 हॉस्पिटल से ससम्मान पुष्प गुच्छ देकर वापस घर भेजा गया. इस दौरान सभी चिकित्सकों ने खुशी जाहिर की और एक दूसरे को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.
गोड्डा के लिए अच्छी खबर, इकलौते कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव - Not a single corona corona positive in Godda
गोड्डा के इकलौते कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है.रिपोर्ट नेगेटिव आने पर चिकत्सकों ने खुशी जताई है. उन्हें पुष्प गुच्छ देकर कोविड 19 हॉस्पिटल से विदा किया गया.
![गोड्डा के लिए अच्छी खबर, इकलौते कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव The only corona positive patient report came negative in godda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7280025-1008-7280025-1589987368641.jpg)
गोड्डा में इकलौते कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव
सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि यह खुशी की बात है और यह सब कुछ चिकित्सकों के प्रयास से संभव हो पाया है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के गांव को भी कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई है. उन्होंने कहा कि गोड्डा अब कोरोना मुक्त जिला हो गया है और इस वजह से यह जिला फिर से ग्रीन जोन बन गया है.