झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना! महगामा नगर पंचायत की पहल, भीड़ को लेकर किया जा रहा मंदिरों को सेनेटाइज - महगामा नगर पंचायत

गोड्डा में दुर्गा पूजा मेले में भीड़ उमड़ रही है. संक्रमण के मद्देनजर लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील की गयी है. लेकिन महगामा नगर पंचायत इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए यहां सार्वजनिक स्थलों के साथ साथ मंदिरों को सेनेटाइज (Temples sanitization due to crowd) किया जा रहा है. इसके पीछे दलील है कि कोरोना अभी गया नहीं है.

Temples sanitization due to crowd in Durga Puja in Godda
गोड्डा

By

Published : Oct 4, 2022, 10:40 AM IST

गोड्डाः दुर्गा पूजा (Durga Puja in Godda) को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. विभिन्न इलाकों में लगने वाला दुर्गा पूजा मेला में भीड़ उमड़ रही है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत भले ही प्रशासन की ओर से छूट देकर तमाम व्यवस्थाएं की गयी हैं. लेकिन पूजा को लेकर भीड़ काफी ज्यादा है. लेकिन महगामा नजर पंचायत ने प्रबल इच्छाशक्ति दिखाते हुए शहर के मंदिरों को सेनेटाइज (Durga Puja Pandal sanitization) किया जा रहा है. उनका मानना है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है.

गोड्डा में नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओ में भारी उत्साह है. पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन की परिस्थिति के मद्देनजर मेले पर लगभग पाबंदी जैसे हालात थे. इस बार वैसी कुछ बात नहीं है. श्रद्धालु पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जगह जगह लंबी लंबी कतारें हैं. लेकिन इन सबके साथ ही एक बात ये बात नहीं भूलनी चाहिए कोरोना का खतरा पूरी तरह से गया नहीं है. अभी भी छिटपुट मामले सामने आ रहे है, ऐसे में सर्तकता ना केवल व्यक्तिगत स्तर पर जरूरी है बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी जरूरी है.

देखें वीडियो


इसी तरह की सतर्कता का नजारा शायद ही कि पूजा पंडाल में दिख रहा हो. लेकिन एक गोड्डा जिला का महगामा ऐसा मात्र शहर है, जिसके गली-मोहल्लों, अस्पताल, चौक-चौराहों समेत सभी सार्वजनिक स्थल को सेनेटाइज किया गया है. महगामा नगर पंचायत (Mahagama Nagar Panchayat) की ये सतर्कता पहल सचमुच तारीफ के काबिल है. क्योंकि किसी अनहोनी का इंतजार करने से अच्छा है कि पहले उससे बचने के सारे प्रबंध किए जाए. वैसे तो दो गज की दूरी, मास्क अनिवार्य है लेकिन भीड़ पर नजर दौड़ाएं तो शायद ही कहीं इस पाबंदी का असर दिखता हो. ऐसे में महगामा नगर पंचायत द्वारा शहर को सेनेटाइज करने की पहल बेशक अच्छी है. ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि हरसंभव कोरोना से बचाव के तरीके को अपनी आदतों में शामिल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details