गोड्डाः झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजद के नेता पिछले दो दिनों से राज्य में डेरा डाले हुए हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गोड्डा पहुंचे. ईटीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा कि झारखंड में 16 साल भाजपा की सरकार रही है तो विकास नहीं होने के लिए जिम्मेवार कौन होगा.
राजनीतिक विकल्प देगा महागठबंधन
राजद नेता तेजस्वी यादव ने गठबंधन पर कहा कि वे ईमानदारी से महागठबंधन के साथ हैं और सीट बंटवारे की घोषणा अभी नहीं हुई है. झारखंड में राजनीतिक विकल्प पर उन्होंने साफगोई से कहा कि सीधे-सीधे दो अलग विचारधारा आमने सामने हैं. एक आरएसएस और गोवलकर की पार्टी तो दूसरी ओर गठबंधन और सामाजिक न्याय की पार्टी. राष्ट्रीय मुद्दे एनआरसी पर कहा कि खुद भाजपा के नेता ही इसे लेकर एक मत नहीं हैं. अमित शाह का विरोध उनकी पार्टी के नेता बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करते हैं, जाहिर है इसका मतलब गड़बड़ है.