झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर किया तीखा प्रहार, कहा- मोदी ने किया ट्रंप का चुनाव प्रचार - ईटीवी से बातचीत करते हुए तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है. ईटीवी से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि झारखंड के 19 साल में 16 भाजपा ने राज किया तो झारखंड में विकास नहीं होने के लिए जिम्मेवार कौन होगा.

तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 25, 2019, 9:33 PM IST

गोड्डाः झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजद के नेता पिछले दो दिनों से राज्य में डेरा डाले हुए हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गोड्डा पहुंचे. ईटीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसा और कहा कि झारखंड में 16 साल भाजपा की सरकार रही है तो विकास नहीं होने के लिए जिम्मेवार कौन होगा.

देखें बातचीत

राजनीतिक विकल्प देगा महागठबंधन

राजद नेता तेजस्वी यादव ने गठबंधन पर कहा कि वे ईमानदारी से महागठबंधन के साथ हैं और सीट बंटवारे की घोषणा अभी नहीं हुई है. झारखंड में राजनीतिक विकल्प पर उन्होंने साफगोई से कहा कि सीधे-सीधे दो अलग विचारधारा आमने सामने हैं. एक आरएसएस और गोवलकर की पार्टी तो दूसरी ओर गठबंधन और सामाजिक न्याय की पार्टी. राष्ट्रीय मुद्दे एनआरसी पर कहा कि खुद भाजपा के नेता ही इसे लेकर एक मत नहीं हैं. अमित शाह का विरोध उनकी पार्टी के नेता बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी करते हैं, जाहिर है इसका मतलब गड़बड़ है.

यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी सेविकाओं पर हुए लाठीचार्ज से लाल हुए हेमंत, कहा- मौनी बाबा बनकर बैठी है सरकार

मोदी ने किया ट्रंप का प्रचार

अमरीका के ह्यूस्टन में नरेंद्र मोदी द्वारा के हाउडी मोदी कार्यक्रम के बारे में कहा कि मोदी ने ट्रम्प के लिए प्रचार किया है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव में ट्रम्प हार गए तो अगली सरकार के एक दस्तखत में हजारों भारतीयों की नॉकरी खतरे में पड़ सकती है. ऐसे में दूसरे देश की आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details