झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एग्रीकल्चर की छात्राओं किसानों को सिखाए उन्नत खेती के गुर, महिलाओं को भी किया प्रेरित - गोड्डा कृषि विज्ञान केंद्र

गोड्डा में झारखंड राय यूनिवर्सिटी की तीस छात्राओं के दल ने किसानों को गांव-गांव जाकर उन्नत खेती तरकीब बताई. इसके लिए छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया. महिलाओं को घरेलू उत्पाद बनाकर उसे बाजार में बेचने के लिए प्रेरित किया.

team of thirty girl agriculture students taught advanced agricultural tricks to farmers in godda
ग्रामीण महिला से बात करतीं छात्राएं

By

Published : Apr 23, 2021, 11:05 AM IST

गोड्डाःकोरोना काल में एग्रीकल्चर की छात्राओं का दल जिले के ग्रामीण इलाकों में किसानों की आत्मनिर्भरता के लिए गांव-गांव और घर-घर जाकर कभी नुक्कड़ नाटक तो कभी तकनीक बताकर लोगों को जागरूक कर रहा है. यह दल किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पलामू: किसानों से आम बागवानी और रसदार फलों की खेती पर जोर देने की अपील

मिट्टी की जांच के बाद फसल लगाने की सलाह

दरअसल, गोड्डा कृषि विज्ञान केंद्र में झारखंड राय यूनिवर्सिटी की तीस छात्राओं का दल अलग-अलग गांव जाकर अपने अनुभव को ग्रामीण और छोटे किसानों के बीच शेयर कर रहा है. इन छात्राओं की टोली गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एक जगह एकत्रित करती है और बताती है कि खेती करने से पहले वो किन-किन चीजों का ध्यान रखे. उन्होंने किसानों को मिट्टी की जांच के बाद उन फसलों को लगाने की सलाह दी और बताया कि उन फसलों का चयन करें जो उन्हें बेहतर आय दे और लागत भी कम लगे.

छात्राओं का दल

महिलाओं को भी किया जागरूक

इसके साथ गांव की महिलाओं को हुनर के अनुसार जैसे अचार, जेली, बरी आदि बनाने को कहा ताकि वे अपने उत्पाद के लिए बेहतर बाजार के साथ कीमत प्राप्त कर सकें. इसके लिए ये एग्रीकल्चर की छात्राएं गांव-गांव घूमकर लोगों को जगा रही हैं. वहीं ग्रामीण महिलाएं भी इन छात्राओं की सलाह में खूब रुचि दिखा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details