गोड्डाःकोरोना काल में एग्रीकल्चर की छात्राओं का दल जिले के ग्रामीण इलाकों में किसानों की आत्मनिर्भरता के लिए गांव-गांव और घर-घर जाकर कभी नुक्कड़ नाटक तो कभी तकनीक बताकर लोगों को जागरूक कर रहा है. यह दल किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखा रहा है.
ये भी पढ़ें-पलामू: किसानों से आम बागवानी और रसदार फलों की खेती पर जोर देने की अपील
मिट्टी की जांच के बाद फसल लगाने की सलाह
दरअसल, गोड्डा कृषि विज्ञान केंद्र में झारखंड राय यूनिवर्सिटी की तीस छात्राओं का दल अलग-अलग गांव जाकर अपने अनुभव को ग्रामीण और छोटे किसानों के बीच शेयर कर रहा है. इन छात्राओं की टोली गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एक जगह एकत्रित करती है और बताती है कि खेती करने से पहले वो किन-किन चीजों का ध्यान रखे. उन्होंने किसानों को मिट्टी की जांच के बाद उन फसलों को लगाने की सलाह दी और बताया कि उन फसलों का चयन करें जो उन्हें बेहतर आय दे और लागत भी कम लगे.
महिलाओं को भी किया जागरूक
इसके साथ गांव की महिलाओं को हुनर के अनुसार जैसे अचार, जेली, बरी आदि बनाने को कहा ताकि वे अपने उत्पाद के लिए बेहतर बाजार के साथ कीमत प्राप्त कर सकें. इसके लिए ये एग्रीकल्चर की छात्राएं गांव-गांव घूमकर लोगों को जगा रही हैं. वहीं ग्रामीण महिलाएं भी इन छात्राओं की सलाह में खूब रुचि दिखा रही हैं.