गोड्डा: सुंदरपहाड़ी थाना पुलिस ने रविवार को तीन सड़क लुटेरों को रंगेहाथ मौका-ए-वारदात पर खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया (Police Chased Robbers and Caught Them) है. पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस के साथ लूटी गई बाइक भी बरामद की है.
ये भी पढे़ं-गोड्डा पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार, पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन पर दिनदहाड़े घटना को दिया था अंजाम
अमडंडा पहाड़पुर जंगल के समीप बाइक सवार को लूट रहे थे बदमाशः दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली थी कि सुंदरपहाड़ी-पाकुड़ रोड पर अमडंडा पहाड़पुर जंगल के समीप बाइक सवार के साथ अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे (Road Robbery In Godda) हैं. इसके बाद गश्ती कर रही पुलिस टीम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मोदी के नेतृत्व में उस ओर मूव कर गई.
पुलिस को देख कर भागने लगे लुटेरेः इस दौरान पुलिस ने देखा कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर दो लुटेरों के गिरफ्तार कर (Road Robbery Attempt Failed In Godda)लिया. वहीं आरोपियों की निशानदेही पर एक और लुटेरे को धमसांय गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है.
सभी लुटेरे पथरगामा के धमसांय गांव निवासीः वहीं मामले में एक लुटेरा अब भी फरार है. सभी लूट के आरोपी एक ही गांव पथरगामा थाना के धमसांय के रहने वाले हैं. गिरफ्तार लोगों में ओमप्रकाश भगत उर्फ दीपक भगत शातिर अपराधी (Vicious Criminal Deepak Bhagat)है. वह पूर्व में आठ मामलों में वांछित रहा है और जेल की सजा भी काट चुका है. इसके अलावा गुंजन यादव और कृष्णा मंडल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मो मुनीर अंसारी की शिकायत मामला दर्जः इन अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने साहिबगंज निवासी मो मुनीर अंसारी की शिकायत मामला दर्ज किया है. इधर पुलिस की इस उपलब्धि पर पुलिस कप्तान ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है.