गोड्डाः जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर बोअरिजोर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत यह सुंदर जलाशय अपने मनोरम दृश्य व अद्भुत प्राकृतिक छटा के चलते लोगों की पहली पसंद है.
यहां लोग दूर-दूर से सैलानी खास तौर शीतकाल में पहुंचते हैं. साल के समापन व नये साल के आगमन पर यहां नजारा हर कोई अपने संस्मरण में बसा लेना चाहता है.
गोड्डा जिला मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर स्थित सुंदर जलाशय का निर्माण चार दशक पूर्व हुआ था. तब इस जलाशय का उद्देश्य एक बड़े इलाके में सिंचाई के साथ ही आम लोगों की प्यास बुझानी थी. इसके साथ ही नहरें भी खुदीं. सिंचाई के लिए उनके खेतों तक पानी भी पहुंचा, लेकिन कुछ वक्त के बाद नहरों की स्थिति दयनीय हो गई.
वहीं अभी भी गोड्डा शहर समेत एक बड़े इलाके को पीने के पानी को उपलब्ध कराने की एक अरब की योजना पर काम चल रहा है. इन सबके के बीच सुंदर जलाशय अपनी खुबसूरत वादियों के बीच कल-कल धारा के लिए लोगों के आकर्षण का केंद्र बनती है.