झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में 15 दिनों से लापता है पॉलिटेक्निक का छात्र, परिजनों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार - रांची गवर्मेंट पॉलिटेक्निक

गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला छात्र गौरव कुमार पिछले पंद्रह दिनों से लापता है. वह रांची गवर्मेंट पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष का छात्र है. इस मामले में गौरव के परिजनों ने प्रशासन और विधायक से मदद की गुहार लगाई है.

student missing from last 15 days in godda
लापता छात्र गौरव

By

Published : Dec 25, 2020, 4:08 PM IST

गोड्डाः जिले के बलबड्डा का रहने वाला छात्र गौरव कुमार पंद्रह दिनों से लापता है. वह रांची पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष का छात्र है. गौरव के परिजनों ने अपहरण समेत अन्य तरह की आशंका जताई है. लॉकडाउन के बाद से वह घर में रह रहा था. परिजनों ने प्रशासन और विधायक से गौरव की सकुशल वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-माओवादियों का एक साल तक पीएलजीए वर्ष मनाने का ऐलान, अलर्ट पर झारखंड पुलिस


15 दिनों से है लापता
गौरव के गायब होने को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है. कुछ लोग इसे गुमशुदगी तो कोई अपहरण की बात कर रहा है. हलांकि अपहरणकर्ता का घरवालों को फोन नहीं आया है. गौरव अपने बलबड्डा स्थित घर से 9 दिसंबर की सुबह से गायब है. वह रांची में रह कर पढ़ाई कर रहा था और लॉकडाउन के दौरान घर आया था. इधर गौरव के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे लेकर बलबड्डा थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही आस-पास के थानों को भी सूचना दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details