गोड्डाः जिले के बलबड्डा का रहने वाला छात्र गौरव कुमार पंद्रह दिनों से लापता है. वह रांची पॉलिटेक्निक के अंतिम वर्ष का छात्र है. गौरव के परिजनों ने अपहरण समेत अन्य तरह की आशंका जताई है. लॉकडाउन के बाद से वह घर में रह रहा था. परिजनों ने प्रशासन और विधायक से गौरव की सकुशल वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई है.
गोड्डा में 15 दिनों से लापता है पॉलिटेक्निक का छात्र, परिजनों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
गोड्डा के बलबड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला छात्र गौरव कुमार पिछले पंद्रह दिनों से लापता है. वह रांची गवर्मेंट पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष का छात्र है. इस मामले में गौरव के परिजनों ने प्रशासन और विधायक से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-माओवादियों का एक साल तक पीएलजीए वर्ष मनाने का ऐलान, अलर्ट पर झारखंड पुलिस
15 दिनों से है लापता
गौरव के गायब होने को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है. कुछ लोग इसे गुमशुदगी तो कोई अपहरण की बात कर रहा है. हलांकि अपहरणकर्ता का घरवालों को फोन नहीं आया है. गौरव अपने बलबड्डा स्थित घर से 9 दिसंबर की सुबह से गायब है. वह रांची में रह कर पढ़ाई कर रहा था और लॉकडाउन के दौरान घर आया था. इधर गौरव के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे लेकर बलबड्डा थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही आस-पास के थानों को भी सूचना दी गई हैं.